प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 10 में से 9 मरीजों की छुट्टी हो गई और एम्स में भर्ती

रायपुर. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 10 में से 9 मरीजों की छुट्टी हो गई और एम्स में भर्ती अकेला मरीज भी खतरे से बाहर है। पिछले तीन दिन से कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है, जबकि अब रोजाना औसतन 200 सैंपल जांचे जा रहे हैं। विदेश या संक्रमित राज्यों से आने वाले लोगों की फिलहाल संदिग्ध मानकर जांच हो रही है और इनकी संख्या अब भी राजधानी में सबसे ज्यादा 1034 है। राहत की बात ये है कि 10 दिन में ऐसे संदिग्ध 9 गुना बढ़ गए हैं, लेकिन इनकी जांच में कोरोना के मरीज केवल 3 ही निकले हैं। इनमें एक को छोड़कर बाकी दोनों स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जहां तक आइसोलेशन का सवाल है, प्रदेश के 70 हजार लोग क्वारेंटाइन में हैं। इनमें 160 सरकारी अाइसोलेशन सेंटर में और बाकी होम क्वारेंटाइन हैं। 


बुजुर्गों का रखें खास ख्याल


जिन घरों में हार्ट व डायबिटीज बीमारी वाले बुजुर्ग है, उनका खास ख्याल रखने को कहा गया है। ऐसे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण कोरोना का संक्रमण सामान्य मरीजों की तुलना में जल्दी हो सकता है। लोगों को ऐसे मरीजों की जानकारी टोल फ्री नंबर 104 देनी होगी। इसके अलावा वे 93012260141 तथा 9301240141 पर काॅल कर सकते हैं।