छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में मंगलवार शाम को जमकर बारिश

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में मंगलवार शाम को जमकर बारिश हुई। अंबिकापुर में साढ़े पांच बजे के बाद गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई और तेज ओले भी गिरे। करीब दस मिनट तक ओले की ताबड़तोड़ बारिश से अंबिकापुर में शहर में बर्फ की मोटी चादर जम गई। अंबिकापुर के अलावा सरगुजा संभाग के कुछ अन्य हिस्सों में भी शाम साढ़े पांच बजे के बाद बारिश हुई।  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार को भी उत्तरी और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश होगी और गरज-चमक के साथ तेज हवा चलेगी।


प्रदेश में पिछले दो दिनों से दोपहर और शाम के बाद बारिश के हालात बन रहे हैं। सोमवार की दोपहर राजधानी में जमकर बारिश हुई। शाम को धमतरी और भिलाई क्षेत्र में बारिश हुई। मंगलवार शाम को अंबिकापुर तथा आसपास जमकर बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अंबिकापुर, सूरजपुर, प्रतापपुर, पेंड्रारोड तथा आसपास के इलाकों में हल्की बारिश रिकाॅर्ड की गई।