अब लॉकडाउन की मौजूदा अवधि 14 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी

अब लॉकडाउन की मौजूदा अवधि 14 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिया। इससे पहले 7 अप्रैल तक दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। ये मुद्दा पिछले कुछ दिनों से बेहद चर्चा में रहा था कि लॉकडाउन के बीच सरकार शराब दुकानों को खोल सकती है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फैसले का विरोध किया था।