देशभर में लॉकडाउन के कारण पांच दिनों में महानगरों समेत 104 शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में 25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह दावा किया है। सीपीसीबी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण गाड़ियों और कारखानों सें कार्बन उत्सर्जन घटता गया। जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से गुरुवार तक शहरों में वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों (पीएम 10, पीएम 2.5 और एनओ) के उत्सर्जन में गिरावट आई।
एक्यूआई पर बहुत खराब में कोई शहर नहीं
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) संतोषजनक स्तर पहुंच गई। है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, नोएडा, चंडीगढ़, कानपुर, कोच्चि, उदयपुर शामिल हैं। वाराणसी और ग्रेटर नोएडा सहित 14 शहरों में वायु गुणवत्ता सामान्य श्रेणी में पहुंच गई। सिर्फ गुवाहाटी, कल्याण और मुजफ्फरपुर में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। एक्यूआई पर बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में फिलहाल कोई शहर नहीं है।